एक-दो दिन से फेसबुक पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है. इसमें दावा किया जा रहा है कि केरल में एक लड़की लव जिहाद का शिकार हुई है. साथ में तीन फोटो भी पोस्ट की गई हैं. इसमें एक फोटो दंपती की है, जबकि दो तस्वीरों में युवती के साथ की गई मारपीट के निशान दिखाए गए हैं. पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह मामला केरल का है. The News Postmortem की टीम ने इसकी पड़ताल की तो कहानी कुछ और निकली.
Pratik Patel Aarav Patel ने R.J Kartik Fan Club फेसबुक पेज पर पोस्ट किया,
केरल में फिर एक लड़की #लव_जिहाद की शिकार
हर लड़की शुरू में कहती है मेरा अब्दुल दूसरे मुसलमानों जैसा नहीं है, बहुत नेक है लेकिन जब आंखें खुलती हैं तब लड़कियों के सामने तीन अंजाम होते हैं या तो सूटकेस में दफन मिलती है या कोठे पर बेच दी जाती है या बच्चा पैदा करने वाली मशीन बन जाती है.
पोस्ट में तीन फोटो भी है. इसको 188 लोगों ने शेयर किया है.
पोस्ट देखने के लिए यहां और आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.
Sumit Gupta ने भी इस तरह की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,
मेरा अब्दुल ऐसा नहीं.
इस पोस्ट को भी 867 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है.
आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.
Pushpendra Kulshreshth Supporters ने इसी नाम से बने पेज पर भी इस तरह की फोटो शेयर की है. इस पर लिखा है,
केरल के एक चैनल ने आजकल मुस्लिमों से लव जिहाद में फंस कर निकाह कर चुकी हिंदू लड़कियों के बारे में सीरीज प्रसारित करना शुरू किया है. यह सीरीज मलयालम में है लेकिन सच में यह सीरीज बेहद आंखें खोलने वाली है.
हर लड़की शुरू में कहती है मेरा अब्दुल या मेरा ताहिर या मेरा फलाना दूसरे मुसलमानों जैसा नहीं है. वह बहुत नेक और अच्छा है, लेकिन जब आंखें खुलती हैं तब लड़कियों के सामने तीन अंजाम होते हैं या तो किसी सूटकेस में या जमीन के नीचे दफन मिलती है या किसी कोठे पर बेच दी जाती हैं या फिर एक बच्चा पैदा करने वाली मशीन बन जाती हैं.
इस पोस्ट को भी 1100 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है.
आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.
तेजी से वायरल हो रही इस पोस्ट की हमने खोजबीन शुरू की. गूगल पर रिवर्स इमेज से सर्च करने पर हमें इससे मिलती जुलती कोई फोटो तो नहीं मिली, हां एक लिंक जरूर मिला. हमने उस छोटी सी कड़ी के सहारे इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की.
गूगल पर हमें Dhaka Tribune की खबर मिली. बांग्ला भाषा की खबर को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने पर पता चला कि यह फोटो तो बांग्लादेश की है. मामला भी लव जिहाद का नहीं है. Dhaka Tribune के मुताबिक, International Day Against Torture वाले दिन ही ढाका में रहने वाली एक हाउसवाइफ ने फेसबुक पर दिल दहलाने वाली पोस्ट डाली थी. इसमें उसने बताया था कि उसके पति, ससुर और सांस उसे दहेज के लिए किस तरह प्रताड़ित करते हैं.

गूगल पर ही हमें Dhaka Tribune में 27 जून को इंग्लिश में छपी खबर में हमें इससे संबंधित दूसरी फोटो भी मिल गई. महिला का नाम सुमैया हसन है. उसने फेसबुक पर अपनी छह फोटो पोस्ट की थी. इसमें उसने शरीर के जख्मों को दिखाया था. यह पोस्ट काफी वायरल हुई थी. सुमैया ने पहले भी पुलिस से शिकायत की थी लेकिन ससुरालियों ने उससे मारपीट जारी रखी. उसके पति का नाम जाहिद हसन है.
खबर के मुताबिक, उसका देवर उसके पति को उसे मारने के लिए उकसाता है. पति और देवर दोनों नशेड़ी हैं. उसके एक छोटा बच्चा भी है. उसने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद मांगी थी. ढाका के शाहबाग पुलिस अधिकारी अब्दुल हसन का कहना है कि मामला सामने आने के बाद उन्होंने आरोपी पति को हिरासत में लिया था. महिला की टॉर्चर वाली फोटो पुरानी हैं. महिला की तरफ से पुलिस में अभी कोई शिकायत नहीं की गई है.

Postmortem रिपोर्ट: यह फोटो केरल में किसी दंपती की नहीं है. यह बांग्लादेश की राजधानी ढाका का मामला है. साथ ही महिला लव जिहाद का नहीं बल्कि दहेज प्रताड़ना का शिकार हुई है. लव जिहाद का आरोप लगाने वाली यह पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है. इसे शेयर न करें.
Kitna jhooth faila rahe hain Facebook pe..aap log achcha kam kar rahe hain