अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के कंगना पर ड्रग्स लेने के आरोप लगाने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने इसकी जांच शुरू कर दी है. इस पर कंगना ने भी 8 सितंबर को ट्वीट कर कहा,
I am more than happy to oblige @MumbaiPolice @AnilDeshmukhNCP please do my drug tests investigate my call records if you find any links to drug peddlers ever I will accept my mistake and leave Mumbai forever, looking forward to meet you
मतलब मुंबई पुलिस और अनिल देशमुख मेरा ड्रग टेस्ट करवाएं और मेरी कॉल रिकॉर्डिंग भी चेक कराएं. अगर आपको मेरा ड्रग तस्करों से कोई कनेक्शन मिलता है तो मैं अपनी गलती मान लूंगी और मुंबई छोड़कर चली जाउंगी. मुझे आपसे मिलने का इंतजार है.

पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
2 सितंबर को Kangana Ranaut @KanganaTeam ने ट्वीट कर कहा था,
I request Ranveer Singh, Ranbir Kapoor, Ayan Mukerji, Vicky Kaushik to give their blood samples for drug test, there are rumours that they are cocaine addicts, I want them to bust these rumours, these young men can inspire millions if they present clean samples
मतलब मैं गुजारिश करती हूं कि रनवीर सिंह, रनबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विकी कौशिक ड्रग टेस्ट के लिए अपना ब्लड सैंपल दें. इस तरह की अफवाह उड़ रही है कि वे कोकीन लेते हैं. मैं इन अफवाहों की सच्चाई जानना चाहती हूं. अगर इनको क्लीनटि मिलती है तो ये लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं.
इसके बाद अब उन पर ही ड्रग्स लेने के आरोप लग रहे हैं.

पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
इस बीच मशहूर शायर एवं कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने 8 सितंबर को कंगना रनौत का 37 सेकंड का एक वीडियो ट्वीट किया. इसमें कंगना कह रही हैं,
जब मैं घर से भागी. मुझे ऐसा लगता था जैसे मैं बढ़ाकर तारे तोड़ लाऊं. मेरी मां कहती थी मैं बारिश में नाचते तुम्हें देखा. आधा घंटे ऐसा लगा जैसे तुम आसमान से कुछ खीचने की कोशिश कर रही हो. यह सच है मुझे ऐसा लगता था और ऐसा ही हुआ. मैं घर से भागी थी, डेढ़ दो साल में मैं एक फिल्म स्टार थी, एक ड्रग एडिक्ट थी. मेरी जिंदगी में इतने कांड चल रहे थे कि मैं ऐसे लोगों के हाथ में लग चुकी थी कि जहां से मुझे शायद मौत ही निकाल सकती थी. ये सब इतना सब डेंजर होने के बाद मेरी लाइफ में, तब मैं टीनएजर ही थी.
इसके साथ ही इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा,
Y श्रेणी की सुरक्षा तो बनती है.
इस पर saurabh @saurabhforu ने कमेंट करके इमरान प्रतापगढ़ी को पूरा वीडियो देखने को कहा.
The News Postmortem के सामने जब यह पोस्ट आई तो हमने भी इसकी पड़ताल शुरू की. InVID टूल के जरिए हमने इस वीडियो की खोज शुरू की तो हमें कंगना का यह पूरा वीडियो मिल गया. कंगना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 29 मार्च को यह वीडियो पोस्ट किया गया है. यह 4.02 मिनट का है. इसमें कंगना ने कहा,
नवरात्र के पांचवें दिन की शुभकामनाएं. बोर हो गए होंगे आप लोग घर पे. उदास भी हो गए होंगे, डिप्रेस्ड भी हो गए होंगे. कई तो रो रहे होंगे. क्योंकि ये वक्त बुरा नहीं है. बुरे वक्त को कभ बुरा मत समझना. बुरा वक्त दरअसल अच्छा वक्त होता है. आज मैं जिस मुकाम पर हूं, मैं काफी खुश हूं. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. मैं 15—16 साल की थी, जब मैं घर से भाग गई थी. जैसे ही मैं घर से भागी, डेढ़—दो साल में मैं एक फिल्म स्टार थी. एक ड्रग एडिक्ट थी. मेरी जिंदगी में इतने सारे कांड चल रहे थे कि मैं ऐसे लोगों के हाथों में लग चुकी थी कि जहां से मुझे सिर्फ मौत ही निकाल सकती थी. इतना सब डेंजर हो चुका था मेरी लाइफ में जब मैं टीनएजर ही थी. इसके बाद मेरी जिंदगी में बहुत अच्छे शख्स आए, जो उस समय स्ट्रगलिंग फाइट मास्टर थे. उन्होंने मुझे योगा कराना शुरू कराया. एक दिन उन्होंने मुझे आंखें बंद करने को कहा तो मेरा रोना शुरू हो गया. इस पर उन्होंने कहा कि अगर आंखें नहीं बंद कर सकती तो मेडिटेशन कैसे करेगी. उन्होंने मुझे एक किताब दी. इसके बाद मैंने विवेकानंद जी को अपना गुरु मान लिया. अगर वह मुकाम मेरी जिंदगी में नहीं आता तो मैं भीड़ में खो जाती. मैंने हुनर को संवारा है. अपनी जिंदगी, हेल्थ को संवारा है. यह सब बिना गुरु के मुमकिन नहीं था. दो—ढाई साल मैंने ब्रह्मचर्य का पालन किया था. उस समय मैंने फैशन फिल्म की थी.

पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
Postmortem रिपोर्ट: कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो सही है लेकिन वह पूरा वीडियो नहीं है. कंगना ने कहा था कि वह किशोरावस्था में ड्रग एडिक्ट थी लेकिन बाद में उन्होंने इस लत पर काबू पा लिया था.