सोशल मीडिया पर आये दिन फर्जी खबरों की वजह से कई लोगों को नुकसान उठाना पड़ जाता है. यही नहीं कई बार तो कई बड़े नाम भी फेक न्यूज साझा कर इसे बढ़ा देते हैं. जी हां कुछ ऐसा ही वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई के साथ भी हो गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों को सच मानते हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर ट्वीट कर दी. जिसके बाद वे लोगों के निशाने पर आ गए. बाद में भले ही राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट डिलीट कर माफी मांग ली हो.लेकिन उन्हें खूब खरी-खोटी सुनने को मिल रही है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दस तारीख को दिल्ली में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई है. वहीँ बुधवार शाम से प्रणव मुखर्जी को लेकर कई तरह की अफवाह उड़ने लगीं. यही नहीं कुछ लोगों ने उनके निधन की खबर भी उड़ा दी. जिसे सच मानकर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी गुरूवार सुबह ट्वीट कर दिया.
राजदीप के ट्वीट करते हुए कई लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने उनके निधन की खबर को झुठलाया.उन्होंने बताया कि उनके पिता की हालत स्थिर है. लिखा कि ,
मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी अभी भी जीवित हैं और हेमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं! प्रतिष्ठित पत्रकारों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही अटकलों और फर्जी खबरों से साफ जाहिर होता है कि भारत में मीडिया फेक न्यूज का कारखाना बन गया है।’
वहीँ समाचार एजेंसी ANI ने भी सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल के हवाले से निधन की खबर का खंडन करते हुए जानकारी दी कि अभी पूर्व राष्ट्रपति की हालत नाजुक बनी हुई है और वे वेंटिलेटर पर हैं.
यही नहीं सच सामने आने के बाद खुद राजदीप सरदेसाई ने भी अपने ट्वीट पर माफी मांगी और ट्वीट डिलीट कर दिया.
ट्विटर पर भी लोगों ने राजदीप सरदेसाई की खिंचाई शुरू कर और तरह तरह के मीम्स रिट्वीट कर डाले.
Postmortem रिपोर्ट:- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर झूठ फैलाई जा रही है. उनके पुत्र और पुत्री ने इस खबर का खंडन भी कर दिया है. इसलिए ऐसी अफवाहों से बचें.
Thanks to The News Postmortem!