आगामी कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है. जिसको लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में सीढ़ी लड़ाई नजर आ रही है. जिसमें लगातार दोनों पार्टियाँ परस्पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहीं हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसमें पश्चिम बंगाल में विधानसभा की चुनाव तिथि जारी होने की बात कही जा रहा है. इस पोस्ट को कई लोग बिना जांचे शेयर कर रहे हैं.
The News Postmortem ने वायरल पोस्ट की पड़ताल शुरू की. हमें ये पोस्ट फेसबुक पर मिला जो रवि चौधरी नामक यूजर ने 15 फरवरी को पोस्ट की थी. इस पोस्ट में 7 चरणों में बंगाल में चुनाव होने का दावा किया गया था, जोकि 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई 2021 तक थे. दावा था कि चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है.

इस पोस्ट का सच जानने के लिए हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सर्च किया तो हमें कोई भी रिजल्ट नहीं मिला.न ही कोई पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर कोई जानकारी की गयी थी. यानी जो जानकारी साझा की जा रही थी वो सही नहीं थी.

वहीँ हमें पड़ताल के दौरान PIB फैक्ट चेक टीम का एक ट्वीट मिला जिसमें पश्चिम बंगाल जिसमें वायरल हो रही पोस्ट को फर्जी बताया गया था. PIB के मुताबिक़ चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव को लेकर अभी कोई कार्यक्रम नहीं जारी किया है.
Postmortem रिपोर्ट:- पड़ताल में ये साबित हो गया कि बंगाल में चुनाव कार्यक्रम का जो पोस्ट वायरल किया जा रहा है वो पूरी तरह फर्जी है. इसलिए इसे शेयर न करें.