किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर विक्की थाॅमस का नाम काफी उछल रहा है. यूजर्स चार फोटो का कोलाज शेयर करके दावा कर रहे हैं कि विक्की थाॅमस ने किसान आंदोलन में अराजकता फैलाने के लिए सिख रूप धरा.
ट्विटर पर रिषि बागरी ने 29 जनवरी को कई फोटो का कोलाज शेयर करते हुए लिखा था,
Congress mole Vicky Thomas, a Catholic, dressed as a Khalsa Sikh led a mob to hoist Nissan Sahib & other Flags at Red fort on 26th January.
The most intriguing part is he grew a substantial beard for his role as a Sikh Farmer – must have been a plan in the making for some time.
मतलब
कांग्रेस के खास क्रिश्चियन विक्की थॉमस ने सिख का रूप धरकर 26 जनवरी को लाल किले में निसान साहिब और अन्य झंडे फहराने के लिए एक भीड़ का नेतृत्व किया.
उन्होंने सिख किसान के रूप में अपनी भूमिका के लिए ही अपनी दाढ़ी बढ़ाई.

रेनुका जैन ने भी विक्की थाॅमस के इंस्टाग्राम के दो स्क्रीनशाॅट शेयर करते हुए ट्वीट किया,
He ia Vicky Thomas, fan of Bhindranwale and his favourite personality is Sonia Gandhi. He was also present at Lal Quila.
मतलब
यह भिंडरावाले का समर्थक विक्की थाॅमस है. उसकी पसंदीदा पर्सनैलिटी सोनिया गांधी हैं. वह लाल किले पर मौजूद था.

नो द नेशन ट्विटर हैंडल से 28 जनवरी को विक्की थाॅमस की कई फोटो शेयर करते हुए दावा किया गया कि वह लाल किले में हुई हिंसा में शामिल था.

विनोद शर्मा के नाम से बने अकाउंट से भी 14 फरवरी को यह कोलाज ट्वीट किया गया. इसमें भी विक्की थाॅमस को सोनिया गांधी का करीबी बताया गया.

फेसबुक पर भी लोधी राजपूत समाज ग्वालियर एमपी के पेज पर इस कोलाज को पोस्ट किया गया है.

इन दावों की पड़ताल के लिए The News Postmortem ने विक्की थाॅमस के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगाला तो इसमें हमें लगभग सभी फोटो मिल गईं. मतलब कि विक्की थाॅमस की सभी फोटो सही हैं. सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के साथ की फोटो उसने 23 नवंबर 2017 को अपलोड की थीं. इसमें हमें विक्की थाॅमस के साथ संजय दत्त की भी फोटो मिली.



इंस्टाग्राम अकाउंट को ज्यादा खंगालने पर हमें विक्की थाॅमस की 4 मई 2020 की फोटो मिली. इसमें उसने सिर पर निसान साहिब का कपड़ा बांध रखा है और गुरुद्वारे के बाहर खड़ा है. इससे पहले की उसकी कोई फोटो भी गुरुद्वारे की नहीं है. मतलब विक्की थाॅमस ने किसान आंदोलन के लिए सिख का रूप नहीं धरा.

हां, इससे पहले उसकी मंदिरों की फोटो जरूर हैं. इतना ही उसकी एक फोटो मुरारी बापू के साथ भी हैं. इतना ही नहीं उसकी कुछ पोस्ट से यह भी पता चला कि विक्की थाॅमस जरनैल सिंह भिंडरावाले का समर्थक है.

आर्काइव के लिए यहां और पोस्ट देखने के लिए यहंा व यहां क्लिक करें.


हमने विक्की थाॅमस का फेसबुक पेज भी खंगाला तो उसमें हमें 16 फरवरी का उसका एक वीडियो मिलर. इसमें उसने अपने उपर लगे आरोपों का जवाब दिया है. वीडियो में हमें विक्की थाॅमस के साथ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की भी फोटो मिली. उसने दावा किया कि लाॅकडाउन मे गुरुद्वारों में लंगर सेवा से प्रभावित होकर उसका झुकाव सिख धर्म की तरफ हुआ.

फेसबुक पर ही हमें एक अखबार की कटिंग भी मिली. इसमें लिाा है कि विक्की थाॅमस मुंबई के कल्मबोरी पनवेल का रहने वाला है. लाॅकडाउन में सिखों द्वारा की जा रही सेवा से प्रभावित होकर वह सिखी का प्रचारक बन गया. वह देश भर में घूम-घूमकर सिखी के बारे में जानकारी दे रहा है.

Postmortem रिपोर्टः विक्की थाॅमस भिंडरावाले का समर्थक है लेकिन उसकी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा देवेंद्र पडणवीस के साथ भी है. हालांकि, यह कहना गलत होगा कि उसने किसान आंदोलन में अराजकता फैलाने के लिए सिख रूप धरा था. विक्की मई 2020 से ही सिखों से प्रभावित होकर उनके धर्म का प्रचार कर रहा है.
Sikh ko tamacha ki batt ki
Mar ny sakte ho