देश में इस समय कोविड—19 के रोजाना 20 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. कोरोना काल में लोगों को उनके बिजनेस में भी काफी घटा हुआ है. कई दुकानदार या आम आदमी ग्राहक नहीं आने से परेशान हैं. ऐसे में व्हाट्सऐप पर हमें एक फोटो मिली, जिसमें एक शख्स छोटी सी दुकान में बैठकर पान लगा रहा है. खास बात यह है कि दुकानदार ने पीपीई किट पहनी हुई है. फोटो पर कैप्शन भी लिखा है, पान बना रहा है या वैक्सीन.
फोटो देखकर हमें यकीन नहीं हुआ क्योंकि इतनी गर्मी में पीपीई किट पहनना किसी खतरे से कम नहीं है. इसकी सच्चाई जानने के लिए The News Postmortem टीम ने Google रिवर्स इमेज टूल का इस्तेमाल किया. सर्च करने पर हमें ट्विटर का एक लिंक मिला. साजिद ने अपने ट्विटर अकउंट @beingsajiddarr ने 10 जुलाई को ऐसी ही फोटो पोस्ट की. इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा, यह भाईसाहब पान बना रहे हैं या कोरोना की वैक्सीन. हालांकि, इस पोस्ट पर कोई और जानकारी नहीं मिली.
फिर हमने यांडेक्स पर जाकर भी इमेज को सर्च किया लेकिन उस पर कोई रिजल्ट नहीं मिला. इसके बाद Google पर फिर से कीवर्ड से इसको सर्च किया. इस पर हमें hindi.asianetnews.com पर इस बारे में थोड़ी जानकारी मिली. इसमें पता चला कि यह फोटो बनारस की है और दुकानदार का नाम राहुल चौरसिया है.

ज्यादा जानकारी के लिए हमने अपनी खोज जारी रखी. फिर हमें indiatimes.com पर खबर मिली. इसमें हमें इस इमेज से संबंधित पूरी जानकारी मिली. लॉकडाउन के लंबे अंतराल के बाद अब अनलॉक चल रहा है. लॉकडाउन में गैर जरूरी सामान की दुकानें बंद रहीं. अनलॉक में ये दुकानें भी खुलनी शुरू हो गईं. इन्हीं में से पान की दुकानें भी हैं. कुछ ऐसी ही दुकान है लंका-अस्सी मार्ग पर रविंद्रपुरी इलाके में स्थित राहुल चौरसिया की स्वास्तिक ताम्बूल पान भंडार. लॉकडाउन में वह भी घर पर रहें. अनलॉक में उन्होंने दुकान खोली तो उन्हें अपने ग्राहकों और खुद की चिंता सताने लगी. लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए उन्होंने पीपीई किट पहनकर पान बेचना शुरू कर दिया. खबर के अनुसार, वह पीपीई किट पहनकर ही दुकान खोलते हैं. फिर दुकान को सैनिटाइज करते हैं. कस्टमर पर भी सैनिटाइजर छिड़कते हैं. पान लगाने के बाद भी वह उसके हाथ पर सैनिटाइजर लगाने के बाद उसको पान देते हैं. उनकी इस ड्रेस की वजह से वह ग्राहकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं.
रिपोर्ट: The News Postmortem की पड़ताल में यह फोटो सही निकली. बनारस में राहुल चौरसिया कोविड—19 के इस दौर में लोगों को वायरस से बचाने के लिए पीपीई किट पहनकर पान बेच रहे हैं.