क्या मुंबई में टीवी अभिनेत्री प्रिटी तलरेजा के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है? क्या नाम बदलकर युवक ने उससे प्यार किया और बाद में उसे धोख देकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया? आरोप यह भी है कि उसने अभिनेत्री के साथ मारपीट भी की है. इसका एक कथित वीडियो भी ट्विटर और यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है. The News Postmortem से उसके पाठक ने इसकी पड़ताल करने को कहा.

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने 6 जनवरी को चार फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,
हिन्दू मुस्लिम की गंदगी तो आप लोग के दिमाग में हैए मेरा अब्दुल वैसा नहीं है वो मुझे बहुत प्यार करता है प्यार का सबूत सामने है
कपिल वर्मा ने भी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,
Before meeting Abdul vs After meeting Abdul …
मतलब अब्दुल से मिलने से पहले और मिलने के बाद
उन्होंने 6 फोटो भी पोस्ट की. इसमें एक में अभिनेत्री की पहले की फोटो और एक पिटी हुई महिला की फोटो है. साथ में एक युवक की फोटो भी है, जो एक मुस्लिम शख्स के साथ खड़ा है.
हमने सबसे पहले अभिनेत्री की फोटो की जांच की. रिवर्स इमेज से सर्च करने पर हमें क्राइम पेट्रोल सीरियल मे का कर चुकी 9 अभिनेत्रियों की लिस्ट से संबंधित खबर मिली. इसमें फोटो तो थी लेकिन प्रिटी तलरेजा का नाम नहीं है. इसमें दिया मखीजा का नाम दे रखा है. दिया मखीजा के ट्विटर पर 26 अगस्त 2016 को यह फोटो पोस्ट की गई है. दीया मखीजा ‘बनी-इश्क द कलमा’, ‘कृष्णादासी’ और ‘सुहानी सी इक लड़की में अािनय कर चुकी हैं’. इसके अलावा वह ‘साथ निभाना साथिया’, ‘एक नई पहचान’ और ‘यह जवानी ता रा री री’ में भी एक्टिंग कर चुकी हैं.

यहीं फोटो हमें प्रिटी तलरेजा के इंस्टाग्राम पर भी मिली. 25 अगस्त 2016 को इसे पोस्ट किया गया था.

फोटो की और छानबीन करने के लिए हमने गूगल पर दिव्या मखीजा के बारे में खंगाला ता उनके परिवार की जानकारी मिली. स्टारसनफोल्डेड के मुताबिक, दिव्या की मां का नाम रंजना तलरेजा और भाई का नाम राज है. उनकी बेटी का नाम भक्ति है. उनके पहले पति का नाम जीतू मखीजा है.
प्रिटी तलरेजा की मां, भाई और बेटी का यहीं नाम है. प्रिटी के ट्विटर अकाउंट के कैचे वर्जन देखने पर पता चला कि दिव्य मखीजा ही प्रिटी तलरेजा हैं. कुछ दिन पहले प्रिटी तलरेजा के नाम से बने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया था, उसने काफी पहले से योजना बना ली थी. दिव्या मखीजा के नाम से बने मेरे सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट करवा दिए गए थे. उसमे मेरा ब्रेनवाॅश किया और कहा कि मैं अभिनेत्री के रूप में काम नहीं कर सकती. अगर मैं ऐसा करती हूं तो मुझेे भगवान सजा देगा और नर्क में डाल दिया जाएगा. बाद में यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया था.

इसी ट्विटर अकाउंट से प्रिटी तलरेजा ने युवक पर सभी आरोप लगाए हैं. साथ ही पुलिस द्वारा एफआईआर की जानकारी भी दी है. आरोप है कि उसके पति ने उसको प्यार के नाम पर धोखा दिया है. फर्जी निकाह करके उसको शारीरिक और मानसिक तौर पर टाॅर्चर किया गया है. युवक ने मस्जिद मंे उससे निकाह किया और अब वह उसको मैरिज सर्टिफिकेट देने से इंकार कर रहा है. अभिनेत्री ने 1 जनवरी को 2 मिनट 13 सेकंड की एक वीडियो ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि सबूत दिखाने के बाद भी पुलिस शिकायत नहीं दर्ज कर रही है.
प्रिअी ने आरोप गलाया कि युवक अपना नाम अभिजीत पेटकर लिखता है लेकिन उसने खुद को मस्लिम बताता है. हालंाकि, उसके पास धर्म परिवर्तन से संबंधित कोई कागज नहीं हैं. उन्होंने 5 जनवरी को सबसे गुजारिया करते हुए ट्वीट किया है कि हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लड़ना बंद करें. ये लोग मुस्लिम धर्म का गलत फायदा उठाना अच्छे से जानते हैं. यह एक तरफ हिंदी नाम लगाता है और दूसरी तरफ आधिकारिक नाम नहीं बदलना चाहता. वह एक ठग है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उसने उनका इस्तेमाल पैसे और प्रसिद्धि के लिया किया है, जिससे उसके जिम को फायदा हो.

प्रिटी के डिलीटेड ट्वीट में हमें वायरल की जा रही दूसरी फोटोज भी मिल गईं. यह ट्विटर अकाउंट 2020 में बना है.


इसके अलावा प्रिटी तलरेजा के नाम से बने ट्यूब चैनल पर भी सीसीटीवी फुटेज अपलोड की गई है. खास बात यह है कि इस पर एक ही वीडियो 1 जनवरी 2021 को अपलोड किय गया है. यह चैनल भी 29 जुलाई 2020 को बना है.

हमने आरोपी पति अभिजीत पेटकर का भी ट्विटर अकाउंट खंगाला तो अक्टूबर 2016 को बने इस अकाउंट से सभी आरोपों को खारिज किया गया है. वीडियो ट्वीट करते हुए कहा गया है कि उनके हाथ में बच्ची है. वह उसको बचा रहे थे. ट्विटर अकाउंट से पहला ट्वीट 5 जनवरी का दिख रहा है. शायद उससे पहले के ट्वीट डिलीट कर दिए गए हों.
हमने अभिजीत के नाम से बनी फेसबुक प्रोफाइल और पेज भी खंगाला तो इसमें कई पोस्ट डिलीट की जा चुकी हैं. हां, उनके कुछ पोस्ट इस्लाम की तरफ उनका झुकाव जरूर दिखाती हैं.


रिपोर्टः वायरल की जा रही फोटो प्रिटी तलरेजा उर्फ दिव्या मखीजा की ही हैं. उन्होंने दूसरे पति पर मारपीट करने और फर्जी निकाह करने का आरोप लगाया है लेकिन उन्होंने खुद इसे धार्मिक एंगल से जोड़ने को मना किया है.
सच्चाई उजागर करते रहिए।