अगले साल उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पंजाब में चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट काफी वायरल होने लगती हैं. सोशल मीडिया पा वायरल ज्यादातर पोस्ट फर्जी निकलती हैं. The News Postmortem के सामने भी ऐसी ही एक पोस्ट आई है. वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गांव आलमपुर में मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया है. साथ ही शिवलिंग को भी तोड़ा गया है. गांव मुस्लिम बाहुल्य बताया गया है.
Upword ट्विटर अकाउंट से 6 जून को पोस्ट की गई है. इसमें दावा किया गया है कि 5—6 जून की रात को यूपी के सहारनपुर के मुस्लिम बाहुल्य गांव आलमपुर में एक मंदिर पर हमला किया गया. यहां तक की शिवलिंग को भी तोड़ दिया गया. गांव में हिंदू डरे हुए हैं और अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं. गांव मिर्जापुर पुलिस थाना क्षेत्र में आता है. इस ट्वीट को अब तक 977 रिट्वीट हो चुके हैं.
हमें हमारे पाठक ने इसका स्क्रीनशॉट भेजकर इसका पता लगाने को कहा. हमने गूगल पर छानबीन की तो हिंदू पोस्ट की खबर का लिंक मिला. 7 जून को छपी खबर के मुताबिक, गांव में हिंदू कम हैं. 5 जून की रात को मुस्लिमों ने शिव मंदिर पर हमला करके शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया गया है. जब हिंदू मंदिर पर पहुंचे तब उनको घटना का पता चला.

आॅपइंडिया ने भी 6 जून इस खबर को पब्लिश किया है. हालांकि, उसने कहीं भी नहीं लिखा कि मंदिर पर मुस्लिमों ने हमला किया है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना था लेकिन पुलिस के पहुंचने पर स्थिति को काबू में कर लिया गया. मिरजापुर पुलिस थाने के प्रभारी अमरदीप लाल का कहना है कि मंदिर पर हमला हुआ है और मूर्तियों को फिर से स्थापित करने का काम शुरू कर दिया गया है.

इस बारे में हमें सहारनपुर पुलिस का एक ट्वीट भी मिला. इसमें लिखा है कि 5 जून को आलमपुर गांव के प्रधान ने सूचना दी कि किसी अज्ञात शख्स ने मंदिर को नुकसान पहुंचाया है. सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. किसी अज्ञात शख्स ने शिवलिंग को हिला दिया था. गांव वालों की मदद से शिवलिंग को फिर से स्थापित करा दिया गया है. गांव में कोई विवाद नहीं है. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सहारनपुर एसएसपी डॉ. एस चिनप्पा का कहना है कि शिवलिंग तोड़ने का मामला नहीं है. छोटा सा मामला था. इसकी जांच की जा रही है.
Postmortem रिपोर्ट: सहारनपुर के आलमपुर गांव में किसी अज्ञात शख्स ने शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया है. पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर शिवलिंग को फिर से स्थापित कर दिया है. इस बारे में एसएसपी का कहना है कि मामला छोटा सा है. गांव में कोई तनाव नहीं है.