लॉकडाउन का पीरियड बीत गया। अनलॉक—2 चल रहा है। हां, जिंदगी भले ही थोड़ी बहुत चलने लगी हो लेकिन अब भी इसकी रफ्तार बहुत धीमे है। इन लंबे समय में गोलगप्पों के शौकीनों को काफी मन मसोस कर रहना पड़ रहा है। साढ़े तीन माह से ज्यादा का समय हो गया है और लोगों को चटपटे गोलगप्पों का इंतजार अब भी है। ऐसे में व्हाट्सऐप समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों के मुंह में पानी का समुंदर ला दिया है।
इसको लेकर 2 जुलाई को एक अनिल सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल (@uptupic04) पर लिखा, पानी पूरी वाली एटीएम मशीन आज बाजार में लॉन्च हुई है। सोनिया गुरनानी (@SoniaGurnani19) ने ट्वीट किया, पानी पूरी वाला एटीएम… कौन कहता है कि चीन तकनीक में सबसे आगे है। अब हम फ्रेश चटपटी पानी पूरी खा सकते हैं।
इस वीडियो में एक युवक बता रहा है कि उसने एक मशीन को बनाया है। खासियत यह है कि इसमें से रुपये नहीं बल्कि गोलगप्पे निकलते हैं। मशीन पर लिखा है Auto Pani Puri Center. साथ में इस पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा है। युवक वीडियो में बता रहा है कि किस तरह उस मशीन से गोलगप्पे निकाले जा सकते हैं। उसने बताया कि सबसे पहले स्टार्ट बटन को दबाने पर पैसे को सेलेक्ट करना है। फिर एंटर दबाने पर उसमें आपको रुपये डालने होंगे। वीडियो में युवक ने मशीन में 20 रुपये डिपोजिट भी किए। इसके कुछ देर बाद मशीन से एक—एक करके गोलगप्पे निकलने लगे।

वायरल वीडियो देखकर #TheNewsPostmortem की टीम को यकीन नहीं हुआ। इसके बाद टीम ने इस पर पड़ता शुरू की। सबसे पहले हमने यह जानने की कोशिश की Google पर इस बारे में क्या जानकारी है। इसके लिए हमने ‘गोलगप्पे वाली एटीएम मशीन’ कीवर्ड डालकर सर्च किया। इस रिजल्ट के रूप में दो दिन पुरानी कई ऐसी खबरे सामने आ गईं।
इनमें खंगालने पर पता चला कि इस मशीन को गुजरात के एक युवक ने तैयार किया है। india.com पर एक रिपोर्ट के मुताबिक, बनांसकाठा के रहने वाले युवक ने इसका अविष्कार किया है।
खबर के बारे में और पड़ताल की तो युवक का नाम भी समने आ गया। 4 जुलाई को jagran पर छपी खबर के मुताबिक, युवक का नाम भरत भाई प्रजापति है। उन्होंने 10वीं तक पढ़ाई की है। वह डीसा तहसील के रवियाणा गांव में रहते हैं और एक मोबाइल की दुकान चलाते हैं। भरत भाई के दिमाग में कई दिन से इस तरह की मशीन बनाने का प्लान चल रहा था। इसके लिए उन्होंने अलग—अलग पार्ट्र्स भी जमा किए थे। मशीन में 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक का नोट डाला जा सकता है। फिलहाल यह भी बताया जा रहा है कि यह इस मशीन का डेमो है। इसे लॉन्च होने में करीब दो माह लगेंगे।
पोस्टपार्टम रिपोर्ट: The News Postmortem की पड़ताल में यह खबर सही निकली कि एक एटीएम जैसी मशीन है, जिससे गोलगप्पे निकलते हैं। हालांकि, इसके लॉन्च होने की अभी पुष्टि नहीं है।