बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का 8 सितंबर की सुबह निधन हो गया. वह मुंबई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती थीं. अक्षय कुमार ने उनके निधन की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के जुहू में पवनहंस श्मशान घाट पर किया गया. इसमें कई सेलिब्रिटीज और अक्षय के परिवार के लोग पहुंचे.
अक्षय की मां के निधन और उनकी बीमारी की खबर को सभी छोटे और बड़े मीडिया ग्रुप्स ने कवर किया है. First Post, BOWorldwide और news18 ने इस खबर को प्रकाशित किया. तीनों ने अक्षय कुमार और एक बुजुर्ग लेडी की फोटो लगाते हुए इस खबर को पब्लिश किया. news18 ने 7 सितंबर को खबर लगाई थी, Akshay Kumar Shares Update on Mother’s Health: ‘Very Tough Time For My Family’.
First Post ने 8 सितंबर को खबर पब्लिश की. इसका टाइटल है, Akshay Kumar’s mother Aruna Bhatia passes away, actor says ‘she was my core’.
हालांकि, BOWorldwide ने बाद में ट्वीट डिलीट कर दिया.




दरअसल, जिस बुजुर्ग लेडी को अक्षय कुमार की मां बताया जा रहा है, वह उनकी मां नहीं हैं. यह फोटो पहले भी कई बार वायरल हुई है. The News Postmortem ने इसका फैक्ट चेक किया था. हमने 31 जुलाई 2020 को इस बारे में खबर छापी थी. खबर के मुताबिक, फिल्मफेयर के ट्विटर अकाउंट से भी इस फोटो को पोस्ट किया गया था. इसमें बुजुर्ग महिला को अक्षय की मां बताया गया था. यह पोस्ट मार्च 2019 को की गई थी.
पिछले साल 10 मई को मदर्स डे पर भी यह वायरल हुई थी. हालांकि, पड़ताल करने पर हमें पता चला था कि यह उतरन फेम एक्ट्रेस प्रगति मेहरा की मांं हैं. उनके इंस्टाग्राम पर इसका सबूत भी मिन गया था. प्रगति मेहरा ने मई 2017 को इस फोटो को पोस्ट किया था. इसके मुताबिक, उनकी मार्निंग वॉक के दौरान उनकी मां को अक्षय कुमार मिले थे, जहां उन्होंने सेल्फी ली थी. बुजुर्ग महिला का नाम कृष्णा मेहरा हैं.

अक्षय कुमार ने मदर्स—डे के दिन एक फोटो पोस्ट की थी. इसमें वह अपनी मां अरुणा भाटिया के साथ दिख रहे थे.
Postmortem रिपोर्ट: फोटो में दिख रही बुजुर्ग लेडी अक्षय कुमार नहीं बल्कि प्रगति मेहरा की मां कृष्णा मेहरा हैं. यह फोटो मई 2017 को प्रगति मेहरा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट की थी.