सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स तीन चीतों के साथ आराम से मुंह ढापकर सो रहा है. चीते भी उसे परेशान नहीं कर रहे हैं और आराम से लेटे हैं. 59 सेकंड के इस वीडियो के साथ दावा किया गया कि यह वीडियो राजस्थान में एक गांव का है. सिरोही गांव में पीपलेश्वर महादेव का मंदिर है. यहां रात को चीता परिवार पुजारी के पास आकर रहता है. वन विभाग को जब यह पता लगा तो यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. आप देखिए यह खूबसूरत दृश्य.

The News Postmortem को भी व्हाट्सऐप ग्रुप पर यह वीडियो मिला. हमने इसकी पड़ताल के लिए वीडियो में एक तस्वीर निकाल ली और उसको रिवर्स इमेज की मदद से गूगल पर तलाशा. इससे हमें पता चला कि यह पिछले साल भी वायरल हुई थी. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे पोस्ट करके इस तरह का दावा किया था.
@jaggirm ने 24 दिसंबर को 2020 को एक मिनट के वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान के सिरिहोलिनी गांव में रोजाना एक तेंदुआ अपने परिवार के साथ पिपेलश्वर मंदिर के पुजारी के साथ सोता है.
तलाशने पर हमें एक और ट्वीट मिला. @KesariDhwaj ट्विटर हैंडल से इस तरह का दावा करते हुए पोस्ट को रिट्वीट कियया गया और कहा, क्या मजाक है. यह एक डॉक्यूमेंट्री की क्लिप है. मेरा मानना है कि यह दक्षिण अफ्रीका में शूट हुई है और ये चीता हैं.
इसके बाद हमने यूट्यूब पर man sleeping with cheetah कीवर्ड से तलाश की तो सबसे उपर एक वीडियो आया. Dolph C. Volker चैनल का यह वीडियो 21 जनवरी 2019 को अपलोड किया गया है. 6.45 मिनट के वीडियो में यह क्लिप भी मिल गई. इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि यह एक एक्सपेरीमेंट था. Dolph C. Volker यह जानना चाहते थे कि क्या चीतों को ठंडी जमीन पसंद है या गर्म कंबल और किसी का साथ. ये चीतें दक्षिण अफ्रीका के ब्रीडिंग सेंटर में पैदा हुए हैं. आने वाले समय में इनमें से एक चीते को जंगल में छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने उन चीतों को बड़ा होते हुए देखा है और उनके साथ काफी अच्छा संबंध बनाया है. चीतों के साथ रात में रहने के लिए उनको स्पेशल परमीशन मिली है.
Postmortem रिपोर्ट: रात में तीन चीतों के साथ रह रहा शख्स भारत का नहीं है. इस वीडियो का राजस्थान के सिरोही गांव के पीपलेश्वर महादेव मंदिर से कोई वास्ता नहीं है. यह वीडियो साउथ अफ्रीका का है, जहां एक एक्सपेरीमेंट के तहत Dolph C. Volker ने इनके साथ रहने की अनुमति ली थी. इसका पूरा वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है.