कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है और मुनाफाखोर कमाई के लालच में दूसरों की जिंदगी से खेलने से भी बाज नहीं आ रह हैं. नकली रेमडिसिवर इंजेक्शन का मामला हो या आॅक्सीजन की कालाबाजारी का, मुनाफाखोर ऐसे माहौल में भी लोगों को लूट रहे हैं. इनमें नवनीत कालरा का नाम भी सामने आया है. दिल्ली की पेज 3 सेलिब्रिटी नवनीत कालरा के खान चाचा रेस्त्रां और टाउन हाॅल रेस्त्रां में 500 से ज्यादा आॅक्सीजन कंस्ट्रेटर मिले थे. नवनीत कालरा के नाम पर सोशल मीडिया पर दो फोटो काफी वायरल हो रही हैं. दावा किया जा रहा है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ खड़ा दिख रहा शख्स नवनीत कालरा है.

पहले हम आपको पूरा मामला बताते हैं. कुछ दिन पहले लोधी रोड स्थित खान चाचा और टाउन हाॅल समेत तीन रेस्त्रां से 524 आॅक्सीजन कंसट्रेटर मिले थे. ये रेस्त्रां नवनीत कालरा के हैं. मुख्य आरोपी नवनत कालरा अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी और उत्तराखंड में उसकी तलाश की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है. ट्विटर पर खान चाचा के नाम से हैशटैग काफी ट्रेंड हुआ है. इस मामले में सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिश भी की गई. अब नवनीत कालरा का राजनीतिक कनेक्शन भी निकाला जा रहा है. हरभजन सिंह, राहुल देव जैसे कई सेलिब्रिटी के साथ उसकी फोटो वायरल हो रही हैं.

हम लोग We The People ने 7 मई को दो फोटो का कोलाज ट्वीट किया. इसमें सोनिया और राहुल गांधी के साथ एक शख्स दिख रहा है. दावा किया गया कि यह शख्स नवनीत कालरा है. मतलब उसका कांग्रेसी कनेक्श्न बताया गया.
आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.
इसी फोटो का इस्तेमाल प्रो. एके सिंह, सीबी मोहन और अभिषेक ने भी किया है. उन्होंने भी दावा किया कि सोनिया और राहुल गांधी के साथ खड़ा शख्स नवनीत कालरा है.


आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.
The News Postmortem के सामने जब ये पोस्ट आईं तो हमें शक हुआ क्योंकि नवनीत कालरा और फोटो में दिख रहा शख्स एक नहीं लगा. हमने नवनीत कालरा का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया. इंस्टाग्राम पर नवनीत कालरा की लगभग सभी भारतीय क्रिकेटरों के साथ फोटो है. साथ ही उसकी बाॅलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ भी फोटो हैं. हमें सोनिया और राहुल गांधी के साथ खड़े शख्स की फोटो भी इसमें मिल गई. उसका नाम आगस्टो है. वह टाउन हाॅल रेस्त्रां के शेफ हैं. बूमलाइव के अनुसार, आगस्टो कैबरेरा टाउन हाॅल रेस्त्रां के मैनेजिंग पार्टनर और काॅरपोरेट शेफ हैं. आगस्टो कैबरेरा फिलीपींस के रहने वाले हैं और इस समय दिल्ली में रह रहे हैं.

Postmortem रिपोर्टः सोनिया और राहुल गांधी के साथ दिख रहा शख्स आगस्टो कैबरेरा है और वह नवनीत कालरा के टाउन हाॅल रेस्त्रां में मैनेजिंग पार्टनर और काॅरपोरेट शेफ हैं.