जोंटी बदमाश आजकल सोशल मीडिया पर छाय हुआ है. हत्या, कुटाई, धमकी देना और कब्जा करने समेत कई अपराधों के रेट फिक्स कर रखे हैं उसने. ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर उसके पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें काफी योगदान कांग्रेस के बड़े नेताओं का भी है, जो इसके सहारे मोद और योगी सरकार पर जमकर तीर चला रहे हैं. इतना ही नहीं एक बउ़े न्यूज चैनल ने भी इसको ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस से सवाल किया था.
News 24 के ट्विटर अकाउंट से जोंटी बदमाश का यह पोस्टर ट्वीट किया गया था. इसमें लिखा है,
सभी हथियार हमारे होंगे
देसी कट्टा भी पास रखते हैं
धमकी 1000
कटाई 5000
घायल 10000
मारना 55000
जोंटी बदमाश
नोट: हमारे यहां तसल्लबीबक्श कार्रवाई होती है.
जमीन कब्जाने के मसले भी हल होते हैं.
साथ में लिखा है,
मेरठ में पोस्टर वायरल: 1000 हजार रुपये में धमकी, 55 हजार में हत्या…ऐसे ही कई वारदात करने के हर रेट फिक्स
ट्वीट में मेरठ पुलिस को टैग भी किया गया है.
हालांकि, बाद में ट्वीट को डिलीट कर दिया गया.

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने 13 अक्टूबर को यह पोस्ट रिट्वीट करते हुए लिखा,
गुंडे बदमाशों द्वारा प्रचार प्रसार तो मात्र भाजपा के राज में ही संभव है…
राम राम…
बाद में इस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने भी 13 अक्टूबर को इस पोस्टर को ट्वीट किया और लिखा,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में रोजगार की कोई कमी नहीं होगी.
एक और कांग्रेसी नेता गौरव पांधी ने इसे रिट्वीट किया है.
आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.

एक और ब्लू टिक वाले कांग्रेसी नेता सरल पटेल भी इस पोस्ट के झांसे में आ गए और 13 अक्टूबर को ट्वीट किया,
𝗛𝗼𝘄 𝗶𝘁 𝘀𝘁𝗮𝗿𝘁𝗲𝗱 – “If a person selling pakodas earns ₹200 at the end of the day, will it be considered employment or not?”
𝗛𝗼𝘄 𝗶𝘁’𝘀 𝗴𝗼𝗶𝗻𝗴 – “If a person ₹5000-10000 at the end of the day for ‘Kutaai’, will it be considered employment or not?”
कैसे हुई शुरुआत— मतलब अगर एक शख्स पकौड़े बचेकर दिनभर में 200 रुपये कमाता है तो वह रोजगार में आता है या नहीं.
क्या चल रहा है— अगर कोई शख्स दिन भर में 5 हजार से 10 हजार रुपये में कुटाई करके कमा लेता है तो क्या यह रोजगार नहीं है.
आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.
The News Postmortem को मेरठ पुलिस का भी एक ट्वीट मिला. भाजपा समर्थक Lä Lä
@Lala_The_Don ने 13 अक्टूबर को News 24 और अलका लांबा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,
Lolwa, Jonti Badmash belongs to Rajasthan, ab bolo didi @LambaAlka gunde badmasho ka prachar kahan possible hai.
हमें मेरठ पुलिस का भी ट्वीट मिला. 13 अक्टूबर को किए गए ट्वीट में लिखा है,
यह घटना गंगानगर राजस्थान से संबंधित है. वर्ष 2019 में इसे फेसबुक पर अपलोड किया गया था. इसको मेरठ या उत्तर प्रदेश से कोई संबंध नहीं है. इसको गलत तरीके से मेरठ जनपद से जोड़ने पर एक न्यूज चैनल के पत्रकार को जेल भेजा गया है. इस तरह की अफवाह न फैलाएं और इसका खंडन करें.

Postmortem रिपोर्ट: जोंटी बदमाश का यह पोस्टर 2019 में भी वायरल हुआ है. इस पर लिखा मोबाइल नंबर गंगानगर राजस्थान का है. इसका मेरठ या उत्तर प्रदेश से कोई संबंध नहीं है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. कुछ भी पोस्ट करने से पहले उसकी पड़ताल कर लिया करें.