अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और गुजरात में चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी दल तैयारी में जुट गए हैं. दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा और आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ में काफी खींचतान होती रहती है. दोनों ही दलों के मीडियासेल 24 घंटे एक—दूसरे को कठघरे में खींचने को बिल्कुल तैयार रहते हैं.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसे दिल्ली भाजपा की प्रवक्ता नीतू डबास ने भी शेयर किया है. इसमें एक खंभे पर लगे एक बोर्ड की तस्वीर है, जिस पर दिल्ली के मुतख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो है और लिखा है,
बधाई, सागरपुर सब्जीमंडी के पास स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया गया. नीचे दिल्ली सरकार भी लिखा हुआ है.
इसके जरिए केजरीवाल सरकार पर तंज कसा गया है, स्पीड ब्रेकर बनने की बधाइयां ले लिया या आप में से कोई बाकी है?
आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.
रेनुका जैन ने भी इस फोटो को पोस्ट किया है और लिखा है कि वाकई में अरविंद केजरीवाल देश के विकास में स्पीड ब्रेकर हैं.
आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.
Dr. APR ने भी इस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, इस महान कार्य के लिए दिल्लीवालों को बधाई नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal जी को बधाई मिलनी चाहिए.

आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता वीरेंद्र बब्बर ने भी अपने वेरीफाइड पेज पर इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है,
अविश्वनीय कार्य..
Arvind Kejriwal द्वारा दिल्ली में विकास कार्यों की भरमार
हर समय केवल और केवल झूठा प्रचार????

The News Postmortem ने इस पोस्ट की पड़ताल के लिए फोटो को रिवर्स इमेज के जरिए गूगल पर तलाशा. छानबीन में हमें सुप्रीम कोर्ट के वीकल और जननायक जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतीक सोम को ट्वीट मिला. इस फोटो को उन्होंने पिछले साल मार्च में पोस्ट किया था. वायरल और इस फोटो में अरविंद केजरीवाल की तस्वीर तो है लेकिन टेक्स्ट अलग है. इस पर लिखा है, जखीरा गोलचक्कर से मुंडका रोहतक रोड का मरम्मत कार्य शुरू. इसके साथ में उन्होंने लिखा है, हर 15—20 मीटर की दूरी पर अरविंद केजरीवाल के बैनर्स लगे हैं. मरम्मत कार्य के लिए बधाई. क्या यह सीएम हैं या कुछ और? केवल विज्ञापन कोई कार्य नहीं.

ब्लू टिक वाले रोहित प्रसाद निगम ने भी इन दोनों को ही फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि फॉन्ट तो सही कर लेते भाजपाइयों.
अब बात करते हैं जखीरा गोलचक्कर से मुंडका रोहतक रोड के मरम्मत कार्य की. 6 नवंबर 2020 की जी न्यूज में छपी खबर के मुताबिक, 2011 में यह सड़क बनी थी. 9 साल बाद फिर से इसका काम शुरू किया जाएगा. उस समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि प्रत्येक 5 साल में सड़क दोबारा बना दी जाती है, लेकिन यह कई खस्ताहाल है. दिल्ली सरकार 6 माह से भी कम समय में इस काम को पूरा कर देगी. इसकी लंबाई 13.33 किलोमीटर और चौड़ाई 200 फीट है. यह रोड एनएच—9 का हिस्सा है.
Postmortem रिपोर्ट: भाजपा नेताओं द्वारा शेयर की जा रही फोटो एडिटेड है. बोर्ड में स्पीड ब्रेकर नहीं बल्कि जखीरा गोलचक्कर से मुंडका रोहतक रोड के मरम्मत कार्य की बात लिखी है. इसकी मरम्मत की काफी समय से मांग की जा रही थी.