देश में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर डराने वाले आ रहे हैं. अब तो रोज करीब 95 हजार मरीज सामने आ रहे हैं. 13 सितंबर को 97 हजार से ज्यादा केस सामने आए. 24 घंटे में करीब 1200 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब तक कोविड—19 के कुल मरीजों की संख्या 46 लाख से पार पहुंच चुकी है. ऐसे में बाजार खुलने व जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं शुरू होने से केस और बढ़ने का खतरा है. इस बीच सोशल मीडिया पर क पोस्ट वायरल हो रही है. इसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार को फिर से लॉकडाउन लगाने की सलाह दी गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के अनुसार, वायरल लेटर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) की तरफ से जारी किया गया है. 10 सितंबर को जारी लेटर में लिखा है, भारत में कोविड—19 के पीक दौर में संक्रमित मरीजों और मौतों की संख्या बढ़ रही है. डिजास्टर मैनेंजमेंट एक्ट 2005 के सेक्शन 6(2)(i) में दिए गए अधिकार के तहत, 10 सितंबर 2020 और 1 दिसंबर 2020 को एनडीएमए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों को इसकी रोकथाम के लिए निर्देश देता है. ये नियम अथॉरिटी की तरफ से पहले ही जारी किए जा चुके हैं.
कोविड—19 के बढ़ते केसों को रोकने के लिए एनडीएमए प्लानिंग कमीशन के साथ मिलकर केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय को 25 सितंबर की आधी रात से पूरे देश में 46 दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्देश देता है. इसको देखते हुए देश में जरूरी सामान की तैयारी के लिए एनडीएमए एक नोटिस मंत्रालय को दे रही है.
अनलॉक—4 में यह पोस्ट वायरल होने के बाद एक बार फिर लोगों में भ्रम फैल गया कि लगता है दोबारा लॉकडाउन लग जाएगा. PIB Fact Check @PIBFactCheck ने इसको फर्जी करार दिया है. PIB Fact Check @PIBFactCheck ने 12 सितंबर को यह फेक लेटर ट्वीट कर कहा,
Claim: An order purportedly issued by National Disaster Management Authority claims that it has directed the government to re-impose a nationwide #Lockdown from 25th September.
#PIBFactCheck: This order is #Fake. @ndmaindia has not issued any such order to re-impose lockdown.
मतलब नेशनल डिजाम्स्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी का एक आदेश दिखाकर दावा किया जा रहा है कि एनडीएमए ने सरकार को देश में दोबारा 25 सितंबर से लॉकडाउन लागू करने को कहा है. यह आदेश फर्जी है. एनडीएमए ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है.
Postmortem रिपोर्ट: 25 सितंबर की रात से 46 दिन का लॉकडाउन लगाने का आदेश फर्जी है. एनडीएमए ने ऐसी कोई भी सलाह या आदेश केंद्र सरकार को नहीं दिया है. वैसे भी आदेश में 1 दिसंबर 2020 का समय दे रखा है जो गलत है. इससे भी पता चलता है कि यह आदेश फर्जी है. आप इस तरह की फर्जी खबरों से बचें और इसे फैलने से रोकें.
Thanks for the info. THis msg is being circulated on facebook!