क्या BBC ने कोई सर्वे कराया है? जिसमें रिजल्ट आया है कि विश्व की 10 सबसे भ्रष्ट राजनैतिक पार्टियों में कांग्रेस तीसरे नंबर पर है? इस तरह के दावों के साथ सोशल मीडिया पर कई मैसेज व स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं. 17 सितंबर के आसपास इस तरह के मैसेज ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर काफी वायरल हुए हैं.
दिनेश देसाई ने 16 सितंबर को ट्वीट किया,
BJP को जोरदार झटका,
BBC के अनुसार विश्व की 10 सबसे भ्रष्ट राजनैतिक पार्टियों में कांग्रेस तीसरे नंबर पर!
BJP का खाता तक नहीं खुला!
प्रोफाइल के अनुसार, ब्लू टिकधारी दिनेश देसाई गुजरात भाजपा के युवा नेता हैं.

आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.
इसी तरह से भाजपा नेता अमित खरखड़ी और चंदन सिंह ने भी की.


आर्काइव देखने के लिए यहां और यहां क्लिक करें.
फेसबुक पर भी इस मैसेज के साथ BJP नेता संजय मिश्रा ने यह पोस्ट की है. उनके अलावा कई लोगों ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर किया है.


The News Postmortem ने इस वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए गूगल पर तलाश की. इसमें हमें कुछ 2017 और 2018 की खबरों के लिंक मिले. चार साल पहले bhaskar में छपी खबर के मुताबिक, 2017 में एक मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया था कि CNN ने एक सर्वे कराया है. इसमें दाया किया गया था कि दुनिया की 10 सबसे भ्रष्ट दलों की लिस्ट जारी की गई है. उसमें भाजपा का नंबर चौथा बताया गया था. लिस्ट में दावा किया गया था कि उसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी को सबसे भ्रष्ट बताया गया था. इतना ही नहीं उस साल BBC के नाम से भी यह सर्वे वायरल हो चुका है, जिसमें दावा किया गया था कि भ्रष्ट दलों की सूची में चौथे नंबर पर कांग्रेस का नाम था. जबकि CNN की लिस्ट में भाजपा का नाम था. बाकी सभी नाम दोनों लिस्ट में एक से थे.
दिसंबर 2018 को The Lallantop मं छपी खबर के मुताबिक, भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने 24 दिसंबर 2018 को एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने दुनिया की 10 सबसे भ्रष्ट पार्टियों में दूसरे नंबर पर कांग्रेस को बताया था. उन्होंने bbcnewshub वेबसाइट की खबर का लिंक दिया था. BBC News HUB वेबसाइट पर यह खबर पब्लिश की गई थी. खबर का कोई सोर्स नहीं दिया गया था. जांचने पर पता चला था कि यह वेबसाइट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सातवां सबसे भ्रस्ट पीएम भी बता चुकी है. इस बारे में बीबीसी हिंदी के तत्कालीन संपादक मुकेश शर्मा का कहना था कि बीबीसी न्यूज हब का बीबीसी से कोई लेना-देना नहीं है. यह एक फर्जी वेबसाइट है. BBC इस तरह का कोई भी सर्वे नहीं कराती है. इस तरह की कोई लिस्ट भी नहीं छापी गई है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम के मुताबिक, bcnewshub.com एक फर्जी वेबसाइट है, जो रीडर्स को bbc.com के नाम से धोखा देती है. नाम के धोखे में आकर कई लोग इसकी खबरों को सच मान लेते हैं.

हमने इस वेबसाइट bbcnewshub.com पर क्लिक किया तो यह अब इंटरनेट पर मौजूद नहीं है. मतलब यह बंद हो चुकी है.

Postmortem रिपोर्ट: इस तरह की फर्जी खबर व लिस्ट चार साल से बदल—बदल कर वायरल हो रही है. इस खबर का कोई सोर्स नहीं है. अब फर्जी वेबसाइट भी बंद हो चुकी है. बीबीसी इस तरह का काई सर्वे नहीं कराती है और न ही कोई लिस्ट जारी की है. इस तरह के मैसेज वायरल करने से पहले उसकी ठीक से जांच—पड़ताल कर लें.