सोशल मीडिया पर ई-कॉमर्स कंपनी myntra के खिलाग बायकॉट और अनस्टाल करने के कैम्पेन कई दिनों से चल रहा है. वजह है एक कार्टून फोटो जो महाभारत है, जिसमें द्रौपदी का चीरहरण दिखाया जा रहा है. इसके जरिये myntra से कपड़े ऑर्डर की अपील की जा रही है. इसलिए लोग कम्पनी के बायकॉट की मांग जोरों से कर रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर 23 अक्टूबर को सनातन शक्ति नामक यूजर ने एक पोस्ट की, जिसमें ये महाभारत का द्रौपदी चीरहरण का सीन कार्टून था और myntra.com का लोगो था. यूजर ने लिखा कि Myntra.com ने भी उड़ता तीर ले लिया है #bycott myntra ,#deletemyntra द्रौपदी और श्री कृष्ण का मजाक उड़ाते हुए अगर ये साड़ियां और अपना सामान भारत मे बेच गए तो जन्माष्टमी और नवरात्रों का पूजन करने वालों पर धिक्कार होगा

यही पोस्ट ट्विटर पर भी खूब वायरल हो रहा है. राजीव सिन्हा नामक यूजर ने 24 अक्टूबर को इसी फोटो के साथ यही मैसेज पोस्ट किया.इसे भी बड़ी संख्या में लोग रिट्विट और लाइक कर रहे हैं और myntra के बहिष्कार की अपील लोगों से कर रहे हैं.
जब हमने इस फोटो और myntra को लेकर सर्च किया तो पता चला कि ये कार्टून फोटो 2016 का है और इसे myntra ने हैं बल्कि scroll droll नामक वेबसाइट ने बनाया था. उस वक्त भी इस कार्टून को लेकर काफी बवाल हुआ था. जिसके बाद scroll droll ने इसे डिलीट कर दिया था और myntra ने अपनी सफाई दी थी कि उनका इस कार्टून से कोई लेना देना नहीं है. इस बारे में 26 अगस्त 2016 को इंडिया टीवी की वेबसाइट पर एक खबर मिली. जिसके मुताबिक myntra ने इसका खंडन किया है और ये कार्टून उसका नहीं है. विवाद होने के बाद scroll droll ने भी ये विज्ञापन हटा लिया था.

इस बारे में Myntra.com का अधिकृत ट्विटर अकाउंट पर वक्तव्य मौजूद है जिसके मुताबिक ये कंटेंट उसने नहीं बनाया है.
Postmortem रिपोर्ट:- सोशल मीडिया पर ई-कॉमर्स कम्पनी myntra को लेकर जो दावा किया जा रहा है, वो गलत है. ये वक्तव्य 2016 का है. विज्ञापन myntra ने नहीं scroll droll नामक कम्पनी ने बनाया था जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था. इसलिए अब इस विज्ञापन को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.