NEET 2020 के नतीजे शुक्रवार 16 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए गए. जिसमें उड़ीसा के रहने वाले शोएब आफताब ने 100%मार्क्स लाकर आल इंडिया टॉप किया है. वहीँ उनके साथ यूपी के कुशीनगर की आकांक्षा सिंह ने भी 100% मार्क्स लाकर टॉप किया है. लेकिन उम्र के चलते शोएब को टॉपर घोषित किया गया. लेकिन वहीँ एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें NEET 2020 में टॉप 5 मुस्लिम छात्रों के नाम होने का दावा है. इसके जरिये कई लोगों पर निशाना साधा जा रहा है.
The News Postmortem ने इस दावे की पड़ताल शुरू की, हमें पांच मुस्लिम छात्रों के नाम की लिस्ट ट्विटर पर मिली. जिसे पंकज नामक यूजर ने 16 अक्टूबर को पोस्ट किया.
यही पोस्ट एक अलग मैसेज के साथ आसमा परवीन नामक यूजर ने की. उसमें भी कुछ लोगों को निशाना बनाते हुए ये पोस्ट की गयी थी. इसके पीछे सुदर्शन चैनल के सुरेश चौहान पर उनके जिहाद वाले शो को लेकर तंज किया गया था.
चूँकि नीट 2020 का रिजल्ट क्लियर था, उसमें टॉप शोएब आफताब ने किया था, लेकिन जो दावा टॉप 5 में मुस्लिम कैंडिडेट होने का किया जा रहा था ऐसी कोई खबर नहीं मिली. हमने कई खबरों को चेक किया. टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक शोएब और आकांक्षा सिंह ने 100% मार्क्स लिए. टॉपर शोएब घोषित किए गए. टाइम्स नाउ की खबर में टॉप 10 कैंडिडेट की लिस्ट भी है.जिसमें सिर्फ शोएब को छोड़कर और कोई मुस्लिम नहीं है.

इसके बाद हमने परीक्षा कराने वाली NTA की वेबसाइट को भी चेक किया तो टॉप 50 की लिस्ट में इस तरह का कोई नाम नहीं है. यानि जो टॉप 5 में मुस्लिम कैंडिडेट का नाम होने का दावा है वो पूरी तरह गलत है.

Postmortem रिपोर्ट: सोशल मीडिया पर जो टॉप 5 मुस्लिम कैंडिडेट सेलेक्शन का दावा किया जा रहा है वो पूरी तरह फेक है. ये मैसेज दरअसल सुदर्शन चैनल के मालिक सुरेश चौहान के UPSC जिहाद शो के जवाब में तंज कसा जा रहा है.