The News Postmortem : सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग और बिस्तर पर पड़े साधु को आशीर्वाद देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वह 170 साल का बुजुर्ग है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं :
एक फेसबुक यूज़र ने वीडियो को शेयर करते हुए उस पर लिखा है – 170 Age

पड़ताल : द न्यूज़ पोस्टमार्टम ने अपनी पड़ताल शुरू की। हमने वायरल वीडियो से कुछ की-फ्रेम्स निकाले और उन्हें रिवर्स इमेज सर्च पर डाला। इस दौरान हमें कुछ परिणाम दिखाई दिए। हमें लास एंजिल्स में रहने वाले शख्स Spence Todd का एक ट्वीट मिला। जो 4 अप्रैल 2022 को किया गया था। जिसके कैप्शन में लिखा है – “109-year-old Buddhist Monk Luang Pho Yai from Thailand (थाईलैंड के 109 वर्षीय बौद्ध भिक्षु लुआंग फो याई – हिन्दी अनुवाद)”
वहीं redit.com पर हमें एक वीडियो भी मिला जिसमें बुजुर्ग को प्रतिक्रिया करते हुए देखा जा सकता है। इसके कैप्शन में लिखा है – “Luang Pho Yai 109 Years old Thai Buddhist monk( लुआंग फो याई 109 वर्षीय थाई बौद्ध भिक्षु) “
हमने कैप्शन में लिखे की-वर्ड की मदद से वायरल दावे से सम्बंधित जानकारी खोजना शुरू किया। इस दौरान हम बौद्ध भिक्षु ओं के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट Buddhist.net पर पहुंचे। जिसकी हेडिंग है – “109 वर्षीय थाई बौद्ध भिक्षु लुआंग फो याई का निधन”

रिपोर्ट के मुताबिक थाईलैंड के एक बौद्ध भिक्षु लुआंग फो याई, जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक्कॉक पर वीडियो से दुनिया भर में पहचान हासिल की थी, उन्हें अपनी पोती और परपोती के साथ दिखाते हुए, 22 मार्च को निधन हो गया।
उनके दयालु व्यवहार, कमजोर उपस्थिति और उम्र ने वीडियो की लोकप्रियता को बढ़ाने में मदद की।
वीडियो क्लिप ने कई झूठे दावों को भी जन्म दिया, जिसमें यह भी शामिल है कि भिक्षु 163 वर्ष का था, कि वह एक 399 वर्षीय महिला थी, और वह
सोकुशिनबुत्सु की जापानी प्रथा को अंजाम दे रहा था , जो आत्म-ममीकरण को संदर्भित करता है।
अफवाहें इतनी व्यापक हो गईं कि दुनिया भर की तथ्य-जांच वेबसाइटों ने दावों को खारिज करते हुए लेख लिखे।

हमें वायरल दावे को भ्रामक बताने वाली वेबसाइट Fact Crescendo पर भी यह लेख मिला। जिसने बताया “109 वर्षीय थाई व्यक्ति का वीडियो 200 वर्षीय हिमालयी भिक्षु के रूप में झूठा वायरल”

पोस्टमार्टम : द न्यूज़ पोस्टमार्टम ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को झूठा पाया है। थाईलैंड के बौद्ध भिक्षु लुआंग फो याई 109 वर्ष के थे, जिनका निधन हो चुका है।