भारत-चीन सीमा पर तनाव लगातार जारी है. जिसे सुलझाने के लिए दोनों देशों के राजनयिकों के बीच बातचीत का दौर जारी है. वहीँ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सेना के जवान पैराशूट से कूदते दिखाई दे रहे हैं, वीडियो के जरिये ये दावा किया जा रहा है कि ये सैनिक लद्दाख में ड्राइव कर रहे हैं. इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोग लाइक और शेयर कर रहे हैं.
The News Postmortem को ये वीडियो ट्विटर पर राज आर. नामक यूजर के अकाउंट पर मिला. जो उन्होंने 24 सितम्बर को पोस्ट किया था.इसके साथ लिखा था कि Indian Paratroopers practice near india-tibet border वीडियो 41 सेकेण्ड का है. जिसमें सेना के जवान विमान से पैराशूट लेकर कूद रहे हैं. यूजर ने वीडियो का क्रेडिट गुलिस्तां न्यूज़ को दिया.
इसके बाद हमने जब गुलिस्तां न्यूज़ के हैंडल पर खंगाला तो हमें ये वीडियो मिला. जिस पर लिखा हुआ था Indian paratroopers @Ladakh. ये वीडियो भी 41 सेकेण्ड का था.इसे तेरह हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 174 लोग लाइक व 48 लोग रिट्विट कर चुके हैं.
जब वीडियो गौर से देखा तो थोडा शक हुआ क्यूंकि वीडियो काफी दूर से लिया गया था और क्रॉप करके देखने पर वर्दी भारतीय सेना की नहीं लग रही थी.इसके बाद हमने वीडियो के स्क्रीन शॉट्स रिवर्स इमेज पर सर्च किए, तो हमें एक वीडियो लिंक मिला. जो 23 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया था.ये वीडियो स्पेनिश सेना का है.यानि पहला ये वीडियो लद्दाख का नहीं बल्कि स्पेनिश का है और ये भारतीय सेना के जवान भी नहीं है.

Postmortem रिपोर्ट:- पड़ताल से साफ हो गया कि वीडियो भारतीय सेना का नहीं बल्कि स्पैनिश सेना का है और ये हाल का नहीं बल्कि जनवरी 2020 का है. इसलिए सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के पैराशूट डाइविंग का जो दावा किया जा रहा है वो पूरी तरह फेक है.