Fact-Check(द न्यूज़ पोस्टमार्टम): सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि अंबानी परिवार ने अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जी के मंदिर की बिजली आपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा का प्लांट लगाने की बात कही है,अब 24 घण्टे सातों दिन मन्दिर में रोशनी की व्यवस्था निशुल्क रहेगी।
वायरल दावे पर लोगों की प्रतिक्रियाएं : सोशल मीडिया पर यह दावा जमकर वायरल हो रहा है सोशल मीडिया यूूूजर दावेे को अपने अनुसार शेयर कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर कनक मिश्र , शशि प्रभा, नमो, राम तिवारी, जागरण हिमाचल , मधुसूदन शर्मा , महेंद्र पटेल आदि फेसबुक यूजर्स ने वायरल दावे को फेसबुक पर शेयर किया है।
“अयोध्या धाम में सौर ऊर्जा का प्लांट💪
┈┉┅━❀━┅┉┈
🧡💓😍ऐसे रामभक्तो को सादर अभिनंदन😍💓🧡
अंबानी परिवार ने अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम
जी के मंदिर की बिजली आपूर्ति के लिए सौर
ऊर्जा का प्लांट लगाने की बात कही थी,
अब 24 घण्टे सातों दिन मन्दिर में रोशनी की
व्यवस्था निशुल्क रहेगी.
प्रारब्ध भी समय के अनुसार ही मोहरे चुनता है।
पैसा तो कई खरबपतियों के पास होगा पर नियति के द्वारा चुने जाने वाले किरदार तय
होते हैं.“
वही ट्वीटर यूज़र वीरेंद्र तिवारी ने ट्विटर पर इसे साझा किया है।
पडताल: द न्यूज़ पोस्टमार्टम ने इस वायरल दावे की पड़ताल शुरू की। हमें मुकेश अंबानी के फैन पेज इंस्टाग्राम का लिंक मिला जहां उनके 1 लाख 55 हजार फोलोवर्स हैैं। हमने उनके इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल दावे को खोजने का प्रयास किया लेकिन यहां कोई ऐसी खबर नहीं मिल सकी।
हमने नीता अंबानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी खोजने का प्रयास किया लेकिन सभी अकाउंट फर्जी निकले। वहां पर कोई ऐसी खबर भी सामने नहीं आई।
साथ ही मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अंबानी के फेक ट्विटर फैन अकाउंट पर भी कोई ऐसी खबर नहीं मिल सकी।
इसके बाद हमने की-वर्ड के माध्यम से मुकेश अंबानी के द्वारा की गई सौर ऊर्जा डील के बारे में जानना चाहा ताकि कोई सन्दर्भ मिल सके। हमें TV9 hindi की 10 अक्टूबर,2021 को एक ख़बर मिली जिसमेंं कहा गया है मुकेश अंबानी रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर काफी गंभीर हैं. इसको लेकर पिछले दिनों रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (RNESL) की स्थापना की गई थी. इसके साथ ही 75 हजार करोड़ की फंडिंग का ऐलान भी किया गया था. रिलायंस न्यू एनर्जी ने कहा कि उसने चाइना नेशनल ब्लूस्टार ग्रुप से REC Solar Holdings में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. यह डील 771 मिलियन डॉलर (करीब 5500 करोड़) में हुई है.इस डील को लेकर मुकेश अंबानी ने कहा कि REC Solar की मदद से रिलायंस इंडस्ट्रीज लो-कॉस्ट सोलर पैनल बनाने में सक्षम होगी.”
लेकिन इस ख़बर में रामनगरी अयोध्या के लिए सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की बात कही भी नहीं की गई है।
हमें नवभारत टाइम्स की एक खबर का लिंक और मिला। याद हो कि कुछ समय पहले मुकेश अंबानी के लंदन में बसने की खबर ने तूल पकड़ लिया था, जिसमें मुकेश अंबानी ने लन्दन में 300 एकड़ के प्लाट में बसने की बात को सिरे से खारिज कर दिया था।
पिछले दिनों मुकेश अंबानी के राम मंदिर निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए देने की अफवाह उड़ी थी इन अफवाहों के आधार पर कहा जा सकता है कि इस तरह की सूचनाओं का कोई आधार नहीं होता।
पोस्टमार्टम : द न्यूज़ पोस्टमार्टम की पड़ताल में पाया गया कि किसी भी मीडिया, प्रेस की खबर/विज्ञप्ति इस बात को न तो प्रकाशित करती है और ना ही प्रमाणित करती है ऐसे में वायरल दावा ग़लत साबित होता है।