भारतीय वायु सेना में 28 जुलाई को अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल शामिल हो गया है. फ्रांस निर्मित पहले पांच विमान एयर फोर्स के अम्बाला बेस पर पहुंच गए हैं. वहीँ सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विमान में हवा में फ्यूल भरा जा रहा है. जिसे राफेल का बताया जा रहा है.जब हमारे पास ये वीडियो आया तो हमने इसकी पड़ताल शुरू की.
The News Postmortem को मिला वीडियो @porinju नामक वेरीफाई ट्विटर एकाउंट से 29 जुलाई को ट्वीट किया गया था. जिसे तीन हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 66k से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में एक मैसेज भी है. जिसमें बीच हवा में ईंधन भरने को हवा का झोंका और आग का गोला कहा है. अंग्रेजी में ये सन्देश है
Mid-air refueling. #Rafale means ‘gust of wind’ and ‘burst of fire’
चूंकि बुधवार को राफेल अम्बाला एयर बेस पहुंच चुका था और तब से लेकर कई तरह के भ्रामक मैसेज इससे जुड़े वायरल हो रहे हैं. हमने इंडियन एयर फोर्स का अधिकृत ट्विटर एकाउंट खंगाला. जिसमें 28 जुलाई की तस्वीरें मिलीं और उसमें हवा में फ्यूल भरने के फोटो अपलोड हैं. वो इस वीडियो से कहीं मैच नहीं खाते.
यानि ये तय हो गया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो राफेल का बताकर वायरल किया जा रहा है, वो राफेल का नहीं है . अब ये पता करना बाकी था कि फिर ये किस विमान और कहाँ का वीडियो है. हमने इस वीडियो को फैक्ट चेक टूल IN Video से सर्च किया और उससे मिलीं तस्वीरों से पता चला कि ये वीडियो इंडिया का नहीं बल्कि ब्राजील है. ये वीडियो ब्राजील की एयर फोर्स ने 28 सितम्बर 2018 को अपलोड किया था और ये विमान F-5 फाइटर है.इसे ही अब राफेल का बताकर वायरल किया जा रहा है.
Postmortem रिपोर्ट: वायरल किया जा रहा वीडियो राफेल का नहीं बल्कि ब्राजील की वायु सेना के F-5 फाइटर का है. इसलिए ये वीडियो पूरी तरह फेक है.
राफेल के नाम पर तक मीडिया ना बवाल काट दिया है।