बीते एक दो महीने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर काफी हमलावर हैं. हाथरस रेप पीड़िता से लेकर पंजाब हरियाणा में किसान आन्दोलन में भी शामिल होकर भाजपा पर सवाल खड़े किए थे. इसके साथ ही लगातार सोशल मीडिया पर वे अपने वीडियो और पोस्ट से निशाना साध रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर ही एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी दुनिया के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे नेताओं में 7वें नम्बर पर हैं. ये दावा फोर्ब्स मैगजीन के हवाले से किया जा रहा है. कांग्रेस समर्थकों के साथ ही कई लोग इसे शेयर कर रहे हैं.
The News Postmortem को ये पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक पर मिला.कुलदीप विश्वकर्मा नामक यूजर ने 12 अक्टूबर को राहुल गांधी एक फोटो को डबल फ्रेम में करते हुए पोस्ट किया. साथ ही मैसेज लिखा कि
World’s 7th Most Educated Leader By Forbes #Rahulgandhi #NextPM
OurPM
नाम तो सुना ही होगा
इस पोस्ट को 100 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं.बड़ी संख्या में लोग कमेंट भी कर रहे हैं.

इसके बाद हमें ये पोस्ट ट्विटर पर भी मिला. इसे राहुल नेगी नामक यूजर ने 13 अक्टूबर को इसी दावे के साथ पोस्ट किया. मैसेज में लिखा था कि
अगर इस तरह की कोई रिपोर्ट आती तो मेन स्ट्रीम मीडिया पर जरुर आती. जोकि हमें नहीं मिली. हमने कांग्रेस और राहुल गांधी का अधिकृत फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट भी चेक किया लेकिन कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली. यही नहीं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के भी अकाउंट पर इस तरह का कोई दावा मौजूद नहीं था. चूँकि राहुल गांधी मौजूदा केरल के वायनाड से सांसद हैं. हमने उनका एजुकेशन प्रोफाइल चेक किया तो विकिपीडिया के मुताबिक इंग्लैंड की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से एम.फिल हैं. इसके अलावार राहुल गांधी ने दिल्ली के सेंत स्टीफेंस कॉलेज और हार्वर्ड से भी पढ़ाई की है.

इसके बाद जिस फोर्ब्स मैगजीन का दावा किया जा रहा था तो हमने उसे भी चेक किया. जिसमें इस तरह का कोई सर्वे या लिस्ट मौजूद नहीं थी.

Postmortem रिपोर्ट: हमारी पड़ताल में ये साबित हुआ कि जो दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. वो सही नहीं है, फोर्ब्स ने इस तरह की कोई सूची न ही जारी की और न ही इस तरह का कोई सर्वे किया है.