पिछले काफी समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रहीं हैं, जिसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार निशाने पर है. वहीँ बजट में पेट्रोल और डीजल में कृषि सेस लगाने के बाद तो और अधिक आलोचना हो रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो होर्डिग पर लगी है और लिखा है कि अक्कड़-बक्कड़ बम्बे बोल,80, 90 पूरे 100. दावा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत बजट के बाद 2.50 और 4.50 रूपए बढ़ जाएंगी. इस पोस्ट को कई प्लेटफ़ॉर्म पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
The News Postmortem ने वायरल हो रही तस्वीर की पड़ताल शुरू की. हमें ये पोस्ट फेसबुक पर मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुनाल कामरा के ऑफिशियल पेज पर मिला. उन्होंने ये फोटो एक फरवरी को पोस्ट की और मजाकिया अंदाज में इसे पोस्ट किया.

यही पोस्ट फेसबुक पर हमें youngstar meme नामक पेज पर भी मिला. ये फोटो 31 जनवरी को पोस्ट हुआ था.

यही नहीं कांग्रेस नेता विनय कुमार डोकानिया ने भी ये तस्वीर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए एक फरवरी को अपने ट्विट्टर अकाउंट पर पोस्ट की.
इस तस्वीर को हमने गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो हमें इंडिया मार्ट वेबसाइट का मिला. इसे चार-पांच साल पहले महाराष्ट्र की इस तस्वीर को नेक्सस मीडिया वर्क्स नामक विज्ञापन कम्पनी ने अपलोड किया था. यानि ये तय हो गया कि तस्वीर एडिट की गयी है.

बजट में लगाए गए कृषि सेस के सच जानने के लिए हमने बजट की अधिकारिक वेबसाइट चेक की. जिस पर कहीं भी इस दावे जैसी कोई बात नहीं है. उसमें कृषि सेस लगाया है लेकिन उसका सीधे उपभोक्ता पर कोई खर्च नहीं बढ़ेगा, उसका वहां कम्पनियां करेंगी.

Postmortem रिपोर्ट:- पड़ताल में ये साबित हो गया कि सोशल मीडिया पर पीएम फोटो के साथ जो पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का दावा किया जा रहा है वो पूरी तरह गलत है. पांच साल पुराने फोटो को एडिट कर वायरल किया जा रहा है.