अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तारीख नजदीक आते ही बड़ी संख्या में इससे जुड़ी कई भ्रामक खबरें सोशल मीडिया में तैर रहीं हैं. पांच अगस्त को भूमि पूजन के साथ मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है, जिसे मंदिर का इंटीरियर बता कर वायरल किया जा रहा है. ये व्हाट्सएप्प, फेसबुक सभी जगह लोग शेयर कर रहे हैं.हमारे एक यूजर ने इसे हमारे पास भेजकर इसकी सच्चाई का पता लगाने को कहा.

The News Postmortem को मिला वीडियो 1.31 सेकेंड है. इसमें इंटीरियर काफी आकर्षक दिख रहा है. जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनना शुरू. हमने गूगल से सर्च किया तो एक फेसबुक पेज मिला कोल्हापुर श्री महालक्ष्मी टुडे दर्शन. इस पेज पर एक अगस्त शाम 7:16 पर पोस्ट किया गया. जिसमें लिखा था….
- भूमि पूजन मंडप, अयोध्या… नेत्र-फिटिंग सजावट, भारतीय सचमुच धन्य हैं… क्योंकि मोदी ही संभव है ।
चूंकि वीडियो में दिख रहे लोग बिना मास्क और सामान्य दिख रहे हैं, जबकि कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. धार्मिक स्थल बंद हैं तो ऐसे में इस तरह से कोई भी दर्शन कहीं नहीं हो रहे हैं. यानि ये तय हो गया था कि ये वीडियो न अयोध्या का था और न ही हाल-फ़िलहाल का. इसके बाद हमने इस वीडियो को IN वीडियो से सर्च किया. जिसमें हमने Youtube का लिंक मिला. जिसमें ऐसा मंदिर हैदराबाद का श्री रंगनाथस्वामी मंदिर है. ये वीडियो हुबहू वहीँ से लिए गया है. ये वीडियो 5 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया है. ये विष्णु देवता का मंदिर है और वीडियो में एक झांकी में देखे जा सकते हैं.
Postmortem रिपोर्ट: वीडियो की पड़ताल के बाद ये पता चल गया कि ये वीडियो अयोध्या का नहीं बल्कि हैदराबाद के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर का है. अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा, जबकि ये भगवान विष्णु का मंदिर है. वायरल वीडियो फेक है.