सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है, जिसका मकसद केंद्र सरकार को बदनाम किया जा सके. जबसे देश में किसान आन्दोलन शुरू हुआ है तब से लगातार उद्योगपति अडानी को घेरा जा रहा है. इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेल को पूरी तरह अडानी को सौंप दिया गया है. वीडियो में दिख रहे रेल इंजन में अडानी ग्रुप का नाम भी है. लोग इसे मोदी सरकार की आलोचना करते हुए खूब शेयर कर रहे हैं.
The News Postmortem ने इस वीडियो की पड़ताल शुरू की. हमें ये वीडियो फेसबुक पर क्रंथी किरण नाम के यूजर के वाल पर मिला.ये वीडियो 13 दिसम्बर को पोस्ट किया गया. वीडियो के साथ लिखा गया ADANI RAILWAY @Indinarailway इस वीडियो को इसी दिन कई और अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है.

वहीँ यही पोस्ट हमें ट्विटर पर भी देखने को मिला. 14 दिसम्बर को Ashokee 13 Bhutedia नामक यूजर ने ये वीडियो पोस्ट किया. जिसमें वीडियो के साथ लिखा था कि What this means is that Indian Railways has also been sold to Adani
जिस मकसद से ये वीडियो शेयर किया गया था, हमने रेलवे की इस नीति को लेकर जब सर्च किया तो कहीं भी इस तरह का कोई रिजल्ट नहीं मिला. रेलवे ने कुछ माह पहले चुनिंदा रूटों पर पीपीपी मॉडल पर प्राइवेट तेजस ट्रेन चलाई हैं, लेकिन उनमें कहीं भी अडानी ग्रुप नहीं है. इसी दौरान हमें मिंट का फरवरी 2020 का एक लिंक मिला. जिसके मुताबिक पश्चिम रेलवे ने ट्रेन के इंजन पर भी विज्ञापन से आय की शुरुआत की है. जिसमें उसे पहला विज्ञापन अडानी ग्रुप का मिला. ट्रेन के इंजन पर अडानी ग्रुप के फार्च्यून ब्रांड का विज्ञापन है और उस पर अडानी ग्रुप लिखा है.

Postmortem रिपोर्ट:- पड़ताल से साफ़ है कि रेलवे के इंजन में अडानी ग्रुप का विज्ञापन है न कि रेलवे का संचालन अडानी ग्रुप को सौंप दिया गया है. वायरल वीडियो गलत मकसद से वायरल हो रहा है.