कोरोना महामारी की चपेट क्या आम क्या खास सभी आए हैं. इसमें 11 जुलाई को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. उनके साथ ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहु एश्वर्या बच्चन और पोती आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव आए थे. सभी का इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में चल रहा है. 23 जुलाई को मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट अब निगेटिव आई है और वह स्वस्थ हो रहे हैं.

अमिताभ बच्चन के कोरोना निगेटिव होने की खबर अंग्रेजी चैनल Times Now ने चलाई. इसमें चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक खबर चलाई, जिसमें फिल्म निर्देशक अशोक पंडित के एक कोट को लिखा गया. इसमें लिखा है,
अमिताभ बच्चन के फैन्स उनके जल्द होने की कामना कर रहे थे. हम सभी को यकीन था कि वे जल्दी ठीक हो जाएंगे.
इसको लेकर कुछ देर में चैनल की खिंचाई शुरू हो गई. खुद ट्विटर पर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस खबर का खंडन किया. उन्होंने लिखा यह न्यूज पूरी तरह गलत है. गैर जिम्मेदार और फेक व असंशोधनीय है.
यही नहीं जैसे ही अमिताभ बच्चन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, ट्विटर पर भी #AmitabhBachhan ट्रेंड होने लगा. इसमें उनकी निगेटिव आने की ही खबर को गलत बताया गया.

यहां बता दें कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अमिताभ बच्चन परिवार समेत मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. वह खुद ट्विटर पर अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी पोस्ट कर रहे हैं. लिहाजा मीडिया हाउस के दावे को को सही मानना पूरी तरह गलत होगा. उन्होंने अस्पताल से ब्लॉग भी लिखे हैं जिन्हें उन्होंने लोगों के लिए शेयर भी किया है. साथ ही लोगों से कोरोना से बचने की अपील भी कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन को लेकर इससे पहले भी कई फेक खबरें और अफवाह उड़ाई जा चुकी हैं. आज तक के मुताबिक, 23 फरवरी 2016 को सोशल मीडिया पर लोगों ने अमिताभ की मौत की खबर उड़ा दी. इसका बाद में खंडन भी किया गया. वहीं कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी अमिताभ का अस्पताल में भर्ती पुराना वीडियो भी वायरल कर दिया गया था.
Postmortem रिपोर्ट: यह खबर पूरी तरह फेक निकली, जिसमें यह दावा किया गया कि अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. अमिताभ अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं.
God bless the biggest superstar of this century Shri Amitabh Bachchan!
Get well soon sir