अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले फिल्म एक्टर एजाज खान एक फिर सोशल मीडिया पर झूठी तस्वीर साझा कर विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने एक रिक्शाचालक की तस्वीर साझा कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. तस्वीर को अन्य कई भी एकाउंट और कई अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर भी उत्तर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा करने के लिए वायरल किया जा रहा है.
The News Postmortem टीम ने इस तस्वीर की पड़ताल शुरू की. एक्टर एजाज खान ने इसी 7 जुलाई को अपने ट्विटर एकाउंट पर एक रिक्शा चालक की तस्वीर अपलोड की, जिसमें उन्होंने लिखा एंटी CAA प्रदर्शनकारियों को अपने रिक्शे में बिठाने के जुर्म में योगी सरकार ने कलीम को 21 लाख 76 हज़ार जमा करने का नोटिस भेजा, कलीम वसूली जमा नहीं कर पाये तो उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, अब मज़दूरो के साथ भी बीजेपी का सीएम ने ठोको नीति वाला रवैया अपना लिया है,शर्म करो.

पोस्ट में रिक्शाचालक का नाम कलीम बताया गया है. जब #TheNewsPostmortem की टीम ने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो इस तस्वीर से मिलती जुलती कई तस्वीरें मिलीं. इसमें हमें हुबहू इसी तस्वीर के साथ द हिन्दू अखबार के तमिल भाषा का 4 अप्रैल 2020 का लिंक मिला. इसे हमने तमिल से हिंदी में ट्रांसलेट के बाद पाया कि यह तस्वीर लखनऊ की नहीं बल्कि दिल्ली के मोती नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर की है. तस्वीर में दिख रहे रिक्शा चालक का नाम कलीम नहीं बल्कि उत्तम सिंह है. वह लॉकडाउन में लोगों की मदद कर रहा है. यानि एजाज खान और उन जैसे कई यूजर्स जो दावा कर रहे हैं वो पूरी तरह गलत है.

इसके बाद हमने गूगल सर्च इंजन में इस खबर से सम्बन्धित कीवर्ड्स सर्च किये तो भी 3 अप्रैल 2020 का द हिन्दू अखबार के अंग्रेजी एडिशन का लिंक मिला, जिसमें उत्तम सिंह की कहानी है। वह निस्वार्थ भाव से लॉकडाउन में लोगों की मदद कर रहे हैं. इस तस्वीर को हेमानी भंडारी ने मोती नगर मेट्रो स्टेशन के पास भेजा है. यानि ये सिद्ध हो गया कि ये रिक्शा चालक कलीम नहीं बल्कि उत्तम सिंह है.

एजाज खान और कई लोगों ने गलत तथ्यों को पेश करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस पर आरोप लगाए हैं, जो हमारी पड़ताल में साबित हुए. यहां बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून यानि CAA को लेकर देश भर में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए. उत्तर प्रदेश में कई जगह हिंसा भी हुई, लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस के रिकॉर्ड में भी इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसमें किसी रिक्शाचालक पर इतना जुर्माना लगाया गया हो. फ़िलहाल हमारी सलाह है कि बिना तथ्यों के समझे या जाने इस तरह की पोस्ट से बचें.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट: एजाज खान और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जो रिक्शाचालक की तस्वीर साझा की जा रही है वो पूरी तरह गलत है. तस्वीर कलीम की नहीं बल्कि उत्तम सिंह निवासी दिल्ली की है. यानि यह पूरी तरह फेक न्यूज है.
निष्पक्ष पत्रकारिता