बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें वह एक बुजुर्ग महिला के साथ में हैं. दावा किया जा रहा है कि यह अक्षय कुमार की मां हैं. पोस्ट में कमेंट करने वाले भी इसे नाइस बताने से नहीं चूक रहे.

Deepak Jaiswal नाम से बने फेसबुक एकाउंट से 29 जुलाई को यह फोटो ट्ववीट की गई. इसमें लिखा है,
देशभक्त व महान दानकर्ता अक्षय पाजी अपनी #मां के साथ
अब तो #Nice बनता है
पोस्ट में सबने Nice लिखकर कमेंट किया.
आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.

गूगल पर सर्च करने पर हमें फिल्मफेयर के ट्विटर अकाउंट @filmfare से किया गया एक ट्वीट भी मिला. यह ट्वीट 2 मार्च 2019 को किया गया था. इसमें उसी फोटो को पोस्ट किया गया था. साथ ही में लिखा था,
अक्षय कुमार ने अपनी मां के साथ एक अच्छी सेल्फी ली.
ओरिजनल मैसेज
.
@akshaykumar clicks a lovely selfie along with his mother.

पोस्ट देखने के लिए यहां और आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.
ट्वीट के कमेंट में कई लोगों ने लिखा कि यह अक्षय कुमार की मां नहीं हैं. कोई फिल्मफेयर को समझाए. गूगल पर ही हमें कई खबरों के लिंक मिले. Pinkvilla में 3 मार्च 2019 को इस फोटो के साथ खबर छपी है. इसके अनुसार, अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है. वह दिल्ली से बिलांग करते हैं. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और एक बुजुर्ग महिला की फोटो वायरल हो रही है. इसमें अक्षय कुमार टीवी एक्ट्रेस प्रगति मेहरा की मां के साथ सेल्फी ले रहे हैं. प्रगति मेहरा की मां भी अक्षय कुमार की फैन हैं.
आज तक के मुताबिक, इस साल 10 मई को मदर्स—डे पर इस तरह की फोटो वायरल हुई थी. उसमें यह दावा किया गया कि यह अक्षय कुमार की मां हैं. उतरन फेम एक्ट्रेस प्रगति मेहरा के इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर इसका सबूत मिल गया कि यह प्रगति मेहरा की मां हैं. मई 2017 को प्रगति मेहरा ने यह फोटो पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने लिखा था, उनकी मां को मॉर्निंग वॉक के दौरान अक्षय कुमार मिल गए थे. फोटो में उनकी मां कृष्णा मेहरा हैं.

मदर्स—डे के दिन अक्षय कुमार ने अपनी मां अरुणा भाटिया के साथ एक फोटो पोस्ट की थी. इस ट्वीट को 4800 से लोगों ने रिट्वीट किया था.
Postmortem रिपोर्ट: अक्षय कुमार के साथ फोटो में दिखाई दे रही महिला उतरन फेम एक्ट्रेस प्रगति मेहरा की मां कृष्णा मेहरा हैं. इस फोटो को शेयर करने से बचें.